KXIP vs SRH, IPL 2020: Bowled on the weakness of batsman, says SRH's Rashid Khan | वनइंडिया हिंदी

2020-10-09 108

After securing a win over Kings XI Punjab Sunrisers Hyderabad Right-arm spinner Rashid Khan said that I have been bowling on the weakness of the batsman and got success. I just try my best to keep it simple for myself and don’t put too much pressure my side and just go there and enjoy my bowling and have been doing so far.

आईपीएल 2020 के 22वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से हरा दिया. इस सीज़न में हैदराबाद की यह तीसरी जीत है. इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं केएल राहुल की किंग्स इलेवन पंजाब की इस सीज़न में यह पांचवीं हार है. पंजाब के खिलाफ मिली जीत से हैदराबाद को प्वाइंट टेबल में भारी फायदा हुआ.

#RashidKhan #IPL2020 #KXIPvsSRH